बच्चे ने आम तोड़ा तो बाग मालिक ने दी ये सजा, देखें VIDEO - बाग मालिक मेजुद्दीन
बरेली जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में बाग से आम तोड़ रहे नाबालिग बच्चे को बाग मालिक दर्दनाक सजा दी है. बाग मालिक ने बच्चे से उठक-बैठक लगवाई और डंडे से पिटाई भी की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर थाना फतेगंज में आरोपी मेजुद्दीन के खिलाफ मारपीट और अनुसूचित जन जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.