मंत्री संजीव बालियान ने बुलडोजर पर चढ़कर कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा , देखें VIDEO - मेरठ की खबरें
मेरठ जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने गुरुवार को अलग अंदाज में कांवड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा से गुजर रहे शिवभक्तों पर बुलडोजर के ऊपर चढ़कर पुष्प वर्षा की. इस दौरान कांवड़िया भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे. साथ ही टोल प्लाजा पर लगे शिविर में पहुंचकर वहां विश्राम कर रहे शिवभक्तों से यात्रा के बारे में भी जाना. सरकार की तरफ से की गईं व्यवस्थाओं पर भी उनका फीडबैक लिया.