मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे से योगी मंत्रिमंडल में कोई भी मंत्री नाराज नहीं : असीम अरुण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के 20 साल पूरे होने पर गांधी भवन में शुक्रवार को भाजपा ने बौद्धिक सम्मेलन का आयोजन किया. स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री असीम अरुण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि योगी मंत्रिमंडल में मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे से कोई भी नाराज नहीं है. मंत्रियों की योगी सरकार से जो भी नाराजगी थी. वह बातचीत से दूर कर ली गई है. मंत्रिमंडल पूरा एक समूह है और हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि योगी और मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य कर रही है. वहीं, समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्राइवेट तौर पर कार्य नहीं करेगा. अगर कोई भी ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.