मांगों को लेकर टंकी पर चढ़े मीटर रीडर कर्मचारी, सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन देकर उतारा - शाहजहांपुर में टंकी पर चढ़े मीटर रीडर कर्मचारी
शाहजहांपुर में अपनी मांगों को लेकर विद्युत संविदा मीटर रीडिंग वर्कर यूनियन के 10 कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. विद्युत संविदा प्रदेश संगठन मंत्री पवन मिश्रा ने मांग की है कि कर्मचारियों को वेतन, ड्रेस और ईएसआई कार्ड दिया जाए. बिजली मीटर रीडरों के प्रदर्शन की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने आश्वासन देकर टंकी पर चढ़े सभी कर्मचारियों को नीचे उतारा.