अस्सी घाट पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक - अस्सी घाट वाराणसी
वाराणसी के अस्सी घाट के सुबह-ए-बनारस मंच पर मंगलवार को रूद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिंदूवादी संस्था ने नारी शक्ति और नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें लगभग 20 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. ग्रामीण महिलाओं के हुनर को शहर के लोग भी पहचानें यही इस कार्यक्रम का मकसद था. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने भगवान गणेश, मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों को मेहंदी के माध्यम से उकेरा.