ताज महोत्सव 2020: मीत ब्रदर्स और खुशबू ग्रेवाल संग झूमा शिल्पग्राम - taj mahotsav in agra
आगरा: ताज महोत्सव के समापन समारोह में गुरुवार रात बॉलीवुड नाइट म्यूजिक डायरेक्टर मीत ब्रदर्स और सिंगर खुशबू ग्रेवाल के नाम रही. तीनों ने मुक्ताकाशीय मंच से एक के बाद एक नए पुराने सॉन्ग्स पर शानदार प्रस्तुति से समापन समारोह यादगार बना दिया. मीत ब्रदर्स और खुशबू ग्रेवाल के गाए सॉग पर दर्शक झूम उठे. देर रात तक चले इस कार्यक्रम ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया .