उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बोले मायावती के पूर्व ओएसडी, बिना पैसे के बहनजी से मुलाकात तक संभव नहीं... - मायावती के पूर्व ओएसडी सुरेश चंद्र गौतम

By

Published : Dec 19, 2021, 1:00 PM IST

बाराबंकी: लंबे अरसे तक बसपा से जुड़े रहे और बसपा संस्थापक कांशीराम के साथ काम कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ओएसडी (officer on special duty) व पर्सनल सेक्रेटरी सुरेश चंद्र गौतम (Mayawati former OSD Suresh Chandra Gautam) ने अब बसपा को अलविदा कह दिया है. वहीं, पार्टी से अलग होने के बाद गौतम ने कई खुलासे भी किए. सुरेश चंद्र गौतम साल 1996 में बसपा से और फिर 2002 में कांग्रेस से फतेहपुर सुरक्षित विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. मायावती की नीतियों से नाराज सुरेश चंद्र गौतम ने सपा का दामन थाम लिया है. उनका कहना है कि बसपा अपने मिशन से भटक गई है. अब बसपा दलितों और गरीबों की पार्टी नहीं है. यहां तक कि बहनजी बिना पैसों के किसी से मुलाकात तक नहीं करतीं. जबकि अखिलेश यादव सबका सम्मान करते हैं. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई खुलासे भी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details