मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों के मसले पर क्यों हो जाते हैं खामोश - attack on Akhilesh Yadav
बरेली के दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष पर सुन्नी सूफी बरेलवी मुसलमानों की अनदेखी का आरोप भी लगाया. रजवी ने कहा कि जिस तरह से बीते बुधवार को अखिलेश ने विधानसभा में जोश दिखाया, उसी तरह से वो मुसलमानों के मामले में भला क्यों जोश नहीं दिखाते हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजम खान के पक्ष में भी कभी आवाज नहीं उठाए और न ही ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को लेकर कुछ कह रहे हैं.