पत्नि को दी गिफ्ट में ताजमहल, देखिए आलीशान मकान का वीडियो - madhya pradesh
असली ताजमहल की तरह ही दिखने वाला घर. मध्य प्रदेश में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाकर तोहफे में दिया है. इस आलीशान घर को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. 3 सालों में बनकर तैयार हुए इस ताजमहल नुमा घर में 4 बेडरूम है. इसमें 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर हैं. इसमें एक बड़ा हॉल, किचन, लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम भी बनाया गया है. बता दें, घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ मध्यप्रदेश का अवॉर्ड मिल चुका है.