उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

लखनऊ आए और मक्खन मलाई का स्वाद नहीं चखा तो क्या खाक लखनऊ आए - मक्खन मलाई का स्वाद

By

Published : Sep 21, 2021, 6:29 PM IST

नवाबों का शहर लखनऊ अपने इतिहास और ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है. लखनऊ अपने नवाबी खानपान के लिए भी बहुत खास है. खाने के शौकीन लोगों के लिए लखनऊ का चौक क्षेत्र किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां मिलने वाला टुंडे का कबाब हो, नहारी कुल्चा हो या फिर मक्खन मलाई, अगर आप यहां आए हैं और आपने मक्खन मलाई का स्वाद नहीं चखा तो समझिए आपका लखनऊ आना बेकार है. यहां का लगभग हर बाशिंदा मक्खन मलाई का स्वाद चख चुका है. चौक में मख्खन मलाई की जितनी भी दुकानें सजती हैं वो आज से 15-20 साल पुरानी हैं. खासतौर से सर्दियों में मक्खन मलाई की डिमांड ज्यादा होती है. तो आइये ले चलें आपको नवाबों के शहर में...

ABOUT THE AUTHOR

...view details