रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरने से तैरने लगी कार, देखें Video - Water filled in railway under bridge
इटावा: जनपद में शुक्रवार दोपहर तेज बारिश के चलते एक बार फिर इटावा-मैनपुरी रोड पर बने रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर तरणताल जैसा नजारा दिखाई दिया. आमम यह था कि बारिश के दौरान अंडर पास में पानी भरने से इसमें से होकर गुजरने वाले लोग और वाहन पानी में तैरते दिखाई दिए. ऐसा ही एक वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश के पानी में कार तैरती हुई देखी जा सकती है.