उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आजमगढ़ में शुरू हुआ मदरसा सर्वे, 15 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया - आजमगढ़ की खबरें

By

Published : Sep 12, 2022, 9:23 PM IST

आजमगढ़: शासन के निर्देश पर आजमगढ़ में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम आज से शुरू हो गया. एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम विशाल भारद्वाज ने जिले की सभी 8 तहसीलों के उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम बनाकर सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. जिले में 387 मदरसे मान्यता प्राप्त है, जिसकी सूची सभी संबंधित तहसील पर एसडीएम को भेजी जा चुकी है. इस सूची के हिसाब से सर्वे में इस बात की जानकारी ली जाएगी कि जो सूची के बाहर के हैं वह बिना मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. सर्वे में मदरसों के मान्यता के साथ ही जिस जमीन पर मदरसा बना है उसकी भी जांच की जा रही है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लखनऊ में मीटिंग में शामिल होने के कारण सर्वे का कार्यभार देख रहे वफ्फ निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों पर सर्वे की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details