मदरसे के बच्चों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, देखें वीडियो - मदरसे के बच्चों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देशवासियों को अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाने का आव्हान किया है, जिसके चलते लोग बढ़चढ़ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी की गंगा-जमुनी तहजीब भी अमृत महोत्सव मनाते दिख रही है. जहां रविवार (14 अगस्त) को रायबरेली में कार्यक्रम के तहत मदरसे के बच्चों ने भव्य तिरंगा यात्रा (madrasa children took out tiranga yatra) निकाली. इस दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए यात्रा निकाली, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है.