लखनऊ में आग का गोला बनी कार
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में मूसानगर में अस्ती रोड से आ रही एक कार में अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की लपटें निकलने पर उसमें सवार लोग वाहन छोड़ कर भाग निकले. कस्बे के दुकानदारों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. कार के पीछे नंबर प्लेट पर दर्ज नंबर यूपी 32 जी डब्ल्यू 9886 को रजिस्टर पर दर्ज कर लिया गया है. बीकेटी के इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि मौके पर कार मालिक नहीं मिला है. न ही कोई जनहानि की सूचना मिली है, घटना कैसे हुई, कौन वाहन मालिक है, इसकी जांच की जा रही है.