देशी शराब बनाते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल, दोस्त बोला कलाकार हो गुरू - कड़ाधाम में अवैध शराब बनाने का मामला
कौशांबी: जिले में अवैध शराब बनाते हुए युवकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शराब की भट्टी दिख रही है और युवक भट्टी के पास बैठे हुए हैं. वीडियो कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं. इसको लेकर कई बार शिकायतें भी की गई हैं. लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते लोग अवैध शराब बनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इस पर जिला आबकारी अधिकारी आरपी वर्मा का कहना है कि सिर्फ कड़ाधाम नहीं बल्कि जनपद के कई थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बनाई जाती है. विभाग में तैनात तीन निरीक्षक कार्रवाई भी करते हैं. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से लेकर 22 सितंबर 2022 तक आबकारी विभाग की तरफ से 4717 जगह पर छापेमारी करके 744 अवैध शराब के केस पकड़े गए हैं. इनके पास से 6928 लीटर अवैध शराब भी पकड़ी गई है. इस दौरान उन्होंने संज्ञान में आए मामले में भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.