DM आवास में एक बार फिर तेंदुए की चहलकदमी, देखें Video - गोंडा में तेंदुआ दिखा
गोंडा: जिले में जिलाधिकारी आवास परिसर में तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे तेंदुए को डीएम आवास की बाउंड्री वॉल पर चढ़ते हुए साफ देखा जा सकता है. मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कांबिंग में जुट गई. वहीं, वन विभाग के एसडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया की डीएम आवास के अंदर 2 पिंजरे लगाकर लगातार निगरानी की जा रही है और अगर आसपास तेंदुआ दिखाई दिया तो उसको पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा. बता दें कि इसके पूर्व दो माह पहले भी तेंदुए की आमद दिखाई दी थी और डीएम आवास के अंदर और आसपास के इलाकों में तेंदुए के पदचिह्न भी मिले थे.