घर में घुसकर तेंदुए ने 2 लोगों को किया लहूलुहान, देखें LIVE वीडियो... - हरदोई समाचार
हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आदमखोर तेंदुआ कस्बे में घुस गया. तेंदुए को देखकर लोग सहम गए. इसी बीच तेंदुआ कस्बे के एक घर में घुस गया और अपने खूनी पंजे से वार कर 2 लोगों को लहूलुहान कर दिया. इस दौरान छत पर खड़े को कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सांडी वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.