लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने का आरोप, प्रिंसिपल-प्रबंधक बेटे समेत चार गिरफ्तार - prayagraj girls inter college
प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा (lekhpal recruitment exam) में नकल कराने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने प्रिंसिपल और उसके बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्रिंसिपल के दूसरे बेटे, महिला अभ्यर्थी समेत पांच लोगों की तलाश की जा रही है. यूपी के अलग-अलग जिलों में रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई थी. करेली थाना क्षेत्र के गर्ल्स इंटर कॉलेज (prayagraj girls inter college) में आयोजित परीक्षा में नकल का मामला सामने आया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि सेंटर के रूम नंबर 12 में दो महिला परीक्षार्थी के बीच नकल करने और कराने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं, महिला अभ्यर्थी रितु सिंह के पास से नकल की सामग्री बरामद हुई थी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने स्कूल प्रबंधन पर नकल करवाने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि रूम 12 में महिला हुमाबानो और मालाधारी यादव की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगी थी. लेकिन इन दोनों महिलाओं के अलावा तीसरे व्यक्ति का भी परीक्षा शुरू होने से पहले कमरे में आना-जाना था. बता दें, कि प्रिंसिपल शबनम के दोनों बेटे अहमद और काशान स्कूल का मैनेजमेंट देखते हैं. इन दोनों के कहने पर ही बाबू महाबीर सिंह नाम का व्यक्ति नकल कराने के लिए रूम में आ-जा रहा था.
Last Updated : Aug 2, 2022, 1:39 PM IST