रुदौली तहसील की बाराबंकी में वापसी की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन - वकीलों ने की रुदौली तहसील की बाराबंकी में वापसी की मांग
रुदौली तहसील की बाराबंकी जिले में वापसी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा. अधिवक्ताओं का कहना है कि उनका ये अभियान निरन्तर चलता रहेगा जब तक कि रुदौली को बाराबंकी जिले में शामिल नहीं कर दिया जाता. बता दें कि वर्ष 2007 में रुदौली तहसील को बाराबंकी जिले से काटकर अयोध्या जिले में शामिल कर दिया गया था. तब से अधिवक्ता लगातार इसकी वापसी को लेकर अभियान चला रहे हैं.