आखिर मथुरा में क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली - कान्हा नगरी में होली की धूम
मथुरा के बरसाने में आज लड्डूमार होली मनायी जा रही है, बरसाना के संतों की मानें तो द्वापर युग में बरसाना से राधा अपनी सखियों के साथ नंदगांव में कृष्ण और उनके सखाओं को आमंत्रण देने गईं थी, जो कि स्वीकार हो गया. इसी खुशी में बरसाना के वृषभान भवन में खुशियां मनाई गई थी और लड्डू बांटे गए थे. वृषभान भवन को अब श्रीजी मंदिर कहते हैं, अब श्रद्धालुओं को मिठाई के रूप में लड्डू देने की परंपरा है. सैंकड़ों लोगों को लड्डू फेंक कर दिए जाते हैं और कृष्ण भक्त इन्हें लूटते हैं, इस रस्म को ही लड्डू मार होली कहा जाता है. मथुरा के बरसाना में ‘लड्डू मार होली’ धूमधाम से मनाई जाती है.
Last Updated : Mar 3, 2020, 11:11 AM IST