5 लाख के लालच में दोस्त के बेटे को किडनैप किया, 3 आरोपी गिरफ्तार - up top news
बुलंदशहर: जनपद में पुलिस ने अपहरण किए गए 7 साल के बच्चे को बरामद कर लिया है. मामला डिबाई कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम का है. दो बाइक सवार बदमाशों ने अस्पताल के सामने खेलते हुए बच्चे का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के अंदर ही बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं, आईजी मेरठ रेंज ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की. पुलिस ने बताया कि 5 लाख की फिरौती के लिए 7 साल के सादान की पकड़ की गई थी. आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारु सादान के पिता का ही दोस्त था और दोनों साथ में काम करते थे. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.