पुलिस दंगाइयों की पिटायी कर रही है तो आखिर अखिलेश को क्यों दर्द हो रहा है: केशव प्रसाद मौर्य - thrashing of stone pelters and rioters
मेरठ: जिले में प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने 2 हजार करोड़ के घोटाला मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया. नेशनल हेराल्ड की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का रहा है. उन्होंने आगे अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें पत्थरबाजों और दंगाइयों की पिटाई जरूर दिखाई दे रही है, लेकिन यह दिखाई नहीं दे रहा कि किस तरह पत्थरबाज पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रहे थे. उन्होंने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब पुलिस पत्थरबाज और दंगाइयों की पिटाई कर रही है तो यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर अखिलेश यादव को क्यों दर्द हो रहा है?