वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया जीवित्पुत्रिका व्रत, देखें वीडियो
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में पुत्र की रक्षा और लंबी आयु लिए माताओं ने बुधवार को अश्विनी की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा. अष्टमी तिथि को पड़ने वाला यह व्रत निर्जला रखा जाता है और दूसरे दिन पारण किया जाता है. वाराणसी के विभिन्न कुंड तालाबों के पास महिलाओं ने दिन चढ़ने के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया और भगवान से अपनी संतान की दीर्घायु की कामना की.