उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

झांसी स्मार्ट सिटी की खुली पोल, सिर्फ 1 घंटे की तेज बारिश से भर गए नाले - नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी

By

Published : Jul 8, 2022, 10:27 AM IST

झांसी के नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी होने का कागजी दावा करता है, लेकिन शहर की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. जिले में गुरुवार को करीब एक घंटे की तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. यहां के नाले, गली-मोहल्लों में पानी भर गया. रोज लोग नगर निगम में शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारी कोई सुध नहीं लेते हैं. शहर के आतिया तालाब, नरिया बाजार, दरीगिरान, पठौरिया, लक्ष्मण गंज, गुदरी मोहल्ला, तलैया, छनियापुरा, कसाई मंडी, तालपुरा, काली माई, इतवारी गंज इन मोहल्लों में जलभराव की जबरदस्त समस्या बनी हुई है. अगर समय रहतेइन मोहल्लों के नालों से अतिक्रमण और सफाई हो जाती तो शायद मोहल्लों के अंदर जलभराव नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details