बिजली बिल वसूली करने गए जेई पर सनकी नेता ने तानी राइफल, वीडियो वायरल - नगरा कस्बे में जेई पर राइफल तानने का मामला
बलिया शहर के नगरा कस्बे में बिजली बिल वसूली करने गए जेई पर स्थानीय नेता ने राइफल तान दी. बिल वसूली करने गए जेई और लाइममैन किसी तरह जान बचाकर भागे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है नगरा के स्थानीय नेता अंकुर वर्मा पर 20 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है. बकायेदार अंकुर वर्मा ने नोटिस जारी होने के बाद भी बिल नहीं भरा है. इसके चलते नगरा उपकेंद्र पर तैनात JE तारकेश्वर यादव शासन के निर्देश पर बकाए की वसूली करने पहुंचे थे. JE के पहुंचने के बाद भी जब बिल भरने से इंकार किया गया तो विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार संविदा कर्मचारी कनेक्शन काटने लगे. इस दौरान बकायेदार से उनका विवाद हो गया. बकायेदार ने JE का कॉलर पकड़कर उन्हें खूब डराया धमकाया और उनके ऊपर राइफल तान दी. इस मामले में JE ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के बंदूक का निरस्तीकरण की रिपोर्ट DM को भेजी है. मामले में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और लाइसेंस निरस्तीकरण की बात कही है.
Last Updated : Sep 13, 2022, 4:27 PM IST