'जैन का विवाह जैन से' कार्यक्रम में यूं मिलाई जा रही हैं जोड़ियां - ETV Bharat UP News
लखनऊ: राजधानी के डालीगंज से उमराव सिंह धर्मशाला में रविवार को 'जैन का विवाह जैन से' अवध गंठबंधन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम गणिनी जानमती अवध प्रांतीय महिला संगठन ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक नीरज बोरा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न सिर्फ समाज में जागरूकता फैलती है. साथ ही लड़के और लड़कियां अपनी पसंद का जीवन साथी चुन सकते हैं.