उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

कारागार मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, विचाराधीन कैदियों पर कही ये बात... - सुरेश राही का वाराणसी दौरा

By

Published : May 7, 2022, 1:07 PM IST

वाराणसी: आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे कारागार मंत्री सुरेश राही ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. वहीं, दर्शन-पूजन के बाद कारागार मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे. जेलों में कैदियों की क्षमता से अधिक कैदियों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अभी 5 दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि जो हमारे जिलों में विचाराधीन कैदी हैं. उनके लिए हमें कुछ करना है, ताकि उनकी रिहाई समय से हो सके. उन्होंने कहा कि यह वह कैदी हैं जिन्हें 15 दिन या एक महीने की सजा होनी थी. ऐसे कैदी 5 या 6 महीने से बंद है. ऐसे में यदि उनकी संख्या को कम कर दिया जाए तो निश्चित रूप से कैदियों की संख्या कम हो जाएगी. उन्होंने ललितपुर की घटना पर कहा कि सरकार न्याय पसंद है. जो भी दोषी होगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details