अगर भोजपुरी इंडस्ट्री से अश्लीलता हो जाए दूर तो जरूर काम करूंगी: लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव - singer manisha shrivastav in lucknow
पटना की रहने वाली लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव इन दिनों लखनऊ में हैं. लोग इन्हें लोक गायिका के तौर पर जानते हैं. मनीषा ने बताया कि उन्होंने पहला लोकगीत गाने का अवसर पटना बिहार ईटीवी भारत के एक रियालिटी शो में मिला. धीरे-धीरे लोग उन्हें जानने लगे. सोशलमीडिया पर भी पब्लिक इन्हें काफी पसंद करती है. जिससे मनीषा बेहद खुश है. भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने को लेकर उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है. ऑफर आते हैं लेकिन मैंने अपनी छवि एक लोक गायिका के तौर पर बनाई है. हां अगर अश्लीलता दूर हो जाती है तो इंडस्ट्री में जरूर काम करूगीं. फिलहाल कोई इरादा नहीं है.