अतीत की बातों को भूलकर अब भविष्य की तरफ देखने का समय : आरपीएन सिंह - आरपीएन सिंह के साथ बातचीत
लखनऊ : पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आरपीएन सिंह ने ईटीवी भारत की टीम ने बात की. आरपीएन सिंह ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस अब उनके लिए इतिहास हो चुका है. कांग्रेस अब वैसी पार्टी नहीं रही, जैसी वह चाहते थे. उन्होंने कहा कि 35 साल तक कांग्रेस की सेवा के बाद अब वहां काम करने लायक जगह नहीं रही. उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य में 300 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी.