जब बारिश होती है तो क्योटो हमें सड़क पर डूबा दिखता है : आशुतोष सिन्हा, सपा एमएलसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अब सड़कों पर नजर आ रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मंडल से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा से खास बातचीत की और उनसे जाना कि किन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाएगी और उत्तर प्रदेश में कितना विकास हुआ. इस बारे में आशुतोष सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जो वर्तमान सरकार में लगातार नौजवान बेरोजगार होता जा रहा है. व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. इस समय यहां जंगलराज है, देश का किसान धरने पर बैठा है. महंगाई बढ़ती जा रही है, पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो गया है, घरेलू गैस सिलेंडर का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है. आम आदमी सरकार से परेशान है और पूरी तरीके से ऊबा हुआ है.
Last Updated : Oct 5, 2021, 7:56 PM IST