UP Election 2022: राठ विधानसभा से भाजपा विधायक और उम्मीदवार मनीषा अनुरागी से जानिए चुनावी रणनीति... - हमीरपुर की लेटेस्ट न्यूज
भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर की राठ विधानसभा सीट से एकबार फिर से मनीषा अनुरागी को उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करती हुई भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में पांच वर्ष लगातार काम किया. उन्होंने कहा कि पहले से भी ज्यादा रिकॉर्ड वोट से जीत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी.