सोशल मीडिया पर छाया एक दारोगा, हो रही जमकर तारीफ, देखें वीडियो - लखनऊ खबर
वाराणसी: उत्तर प्रदेश जनपद वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान हाईवे पर बैठी गोवंशों को हटाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग यूपी पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं. दरअसल, रात्रि गश्त के दौरान चौकी प्रभारी हरहुआ हरिकेश सिंह के द्वारा मुहिम चलाकर मानवता का एक ऐसी मिसाल पेश की गई जिसको लेकर चौकी प्रभारी अब चर्चा का विषय बन गए हैं. चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान हरहुआ रिंग रोड पर बैठी गोवंश को रोड से हटाकर किनारे करने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में गोवंशों की मौत की खबरें आ रही हैं, तो वहीं चौकी प्रभारी के द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य का लोगों के द्वारा जमकर तारीफे हो रही हैं. वायरल वीडियो शुक्रवार बीती रात का बताया जा रहा है.