उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

खुद को नहीं रोक पाए आशिक मिजाज दारोगा, बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने पर हुए लाइन हाजिर - बार बालाओं के साथ दारोगा ने लगाए ठुमके

By

Published : Sep 22, 2022, 3:58 PM IST

चंदौली: यूपी पुलिस के कारनामों की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इस बार मामला चंदौली के कंदवा थाने का है. यहां तैनात एक दारोगा का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा बार बालाओं के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है. जांच आख्या के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि जून के महीने में कंदवा थाने के पास ही दारोगा एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वहां बार बालाओं का डांस चल रहा था. तभी दागोरा अपने आप को रोक नहीं पाए और बारा बालाओं के साथ खुद भी ठुमके लगाने लगे. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details