शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, झोपड़ियां हुई स्वाहा - Nasirpur Police Station Area
फिरोजाबाद: शहर के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला रामचंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक शार्ट सर्किट से एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अपनी चपेट में चार और झोपड़ियों को ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पांच झोंपड़ियां राख हो चुकीं थीं. हालांकि इस पूरी घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई.