तेज बारिश में स्कूटी सहित नाले में गिरे पति-पत्नी, किसी तरीके से बची जान...देखें वीडियो - अलीगढ़ नगर निगम
अलीगढ़: जनपद में खुले नाले में पति-पत्नी स्कूटी सहित गिर गए. बमुश्किल दंपति की जान बच पाई. खतरनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना थाना क्वार्सी के किशनपुर तिराहे की है. जहां पुलिसकर्मी अपनी पत्नी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास लाए थे. लेकिन, सड़क किनारे बने गहरे गड्डे में स्कूटी सहित नाले में गिर गई. ज्याद जलभराव होने के कारण दंपति डूबने लगे. सड़क पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों की जान बचाई. नाले में गिरने के बाद दोनों पति-पत्नी के गंभीर चोटें आई हैं. पुलिसकर्मी व चोटिल पत्नी ने नगर निगम पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. लेकिन, नगर निगम द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.