हुनर हाट में यूं दर्शायी गई भारत में सन् 1857 के गदर से सन् 1947 तक की कहानी - Hunar Haat Laser Show
आगरा: ताजनगरी में अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर शिल्पग्राम में 'हुनर हाट' का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, मुक्ताकाशी मंच हर शाम दर्शकों को गीत, संगीत और डांस के साथ देशभक्ति की भावना में लीन कर देता है. जी हां, हुनर हाट की कल्चरल नाइट में दर्शक हर दिन दो से तीन बार लेजर लाइट शो देखते हैं जिसमें सबसे ज्यादा लेजर लाइट शो 'सन् 1857 के गदर से सन् 1947' तक की कहानी सुनाई जाती है. इसमें भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए गदर से स्वतंत्र भारत तक की मुख्य घटनाएं बताई जाती हैं जो यहां आने वाले दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं.