महराजगंज: होली के गीतों पर थिरके लोग, फरूआही नृत्य ने रंगों की महफिल में बांधी समां - महाराजगंज समाचार
महराजगंज जिले में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने पंचायत परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन कराया. इस आयोजन में फरूआही नृत्य ने रंगों की महफिल में समां बांध दिया. अमित अंजन और श्याम देव साहनी के होली गीतों पर लोग जमकर थिरके. वहीं लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई भी दी. होली मिलन में आए मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल और सीएमएस डॉ. एके राय, घुघली के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह, जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव को सब्जी सलाद मिर्ची नींबू का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके अलावा अतिथियों को गोभी, कटहल, गाजर, लौकी, चुकंदर, बैंगन, मूली आदि का बुके देकर सम्मानित किया गया.