आईटीबीपी जवान पर हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से की फायरिंग - Dabang beat up ITBP jawan
राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में आईटीबीपी जवान से रविवार देर रात कुछ दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. साथ ही दबंगों ने जवान पर देशी तमंचे से फायर भी झोंक दी. दरअसल, ब्रह्म दास पुर गांव निवासी आइटीबीपी जवान प्रशांत कुमार शुक्ला अपने पिता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए छुट्टी पर आया था. अपने छोटे भाई व साथी के साथ वह ढाबे पर खाना खाने पहुंचे. जवान से गांव के प्रधान रमेश पासी व हिस्ट्रीशीटर का भाई गाली गलौज करने लगा. आईटीबीपी जवान ने इसका विरोध किया तो हिस्ट्रीशीटर के भाई और प्रधान ने जवान की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया. जवान की तहरीर के आधार पर निगोहा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.