जौनपुर थाने में SI व विधायक प्रतिनिधि के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो - जौनपुर की ताजा खबर
जौनपुर : जनपद के बबुरा ग्राम पंचायत में हुई मारपीट के मामले में पैरवी कर रहे भाजपा विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह और एसआई संजय कुमार के बीच बदलापुर थाने में काफी नोकझोंक हुई. इस दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदलापुर कोतवाली का घेराव कर दिया. साथ ही SI संजय कुमार को बदलापुर कोतवाली से हटाने की मांग पर अड़ गए. वहीं, इस मामले में सीओ बदलापुर से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं, इंस्पेक्टर बदलापुर ने व्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिया.