तेज रफ्तार कार की टक्कर से कई मीटर तक घिसटती रही बच्ची, रूह कंपा देगा Video - कटरा शिवदयाल गंज
गोण्डा: जिले में सोमवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा शिवदयाल गंज में हाईवे पार कर रही तीन वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद लड़की सड़क पर गिरी और कई मीटर तक घिसटती रही. स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही तीन वर्षीय वैष्णवी को उठाकर लोग अस्पताल लेकर भागे. अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है, जहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना कस्बे में लगी एक दुकान पर लगे सीसी कैमरे मे कैद हुई. बच्ची के परिजन देवता प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।. वहीं, स्थानीय पुलिस फुटेज के जरिए वाहन के नबंर को जानने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Sep 19, 2022, 8:15 PM IST