दुल्हनिया की धमाकेदार एंट्री ने बढ़ाई दूल्हे की मुश्किले, देखें वीडियो - Groom Dulhan Harsh Firing Video
मेरठ: अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा कर देते है, जो कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन जाता है. लेकिन कभी-कभी यही करतूत उनपर भारी भी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही मामला मेरठ जिले से सामने आया है. यहां शादी के बाद धमाकेदार एंट्री को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने ओपन कार में सवार होकर हर्ष फायरिंग कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हो रहा है. लेकिन अब दोनों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं, एसपी ग्रामीण केशव कुमार ने कहा कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिाय है और जांच जारी है. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.