छात्रा ने थाने में रो-रोकर 85 रुपये दुकानदार से वापस कराने की लगाई फरियाद, VIDEO वायरल - थाने में फरियाद करती छात्रा का वीडियो
हरदोई में एक छात्रा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा एक दुकानदार के खिलाफ थाने में रो-रोकर शिकायत करती नजर आ रही है. दरअसल संध्या माधोगंज के एमएस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा है. माधोगंज थाने में 15 जुलाई को पुंची छात्रा संध्या ने रो-रोकर बताया कि कि उसने अंकुर बुक डिपो से भौतिक विज्ञान की एक किताब 850 रुपये में खरीदी थी. बाद में पता चला कि इस किताब पर 10 प्रतिशत की छूट है. उसने बताया कि जब वह दुकानदार से ज्यादा वसूले गए 85 रुपये वापस मांगने गई. इस पर दुकानदार ने पैसे वापस नहीं किये और दुकान से भगा दिया. इसके बाद पुलिस थाना प्रभारी ने महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी और सिपाही प्रगति दुबे को छात्र के साथ दुकान पर भेजा. इसके बाद दुकानदार ने छात्रा संध्या को पैसे वापस किये.
Last Updated : Jul 18, 2022, 4:04 PM IST