आगरा में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका - आगरा लेटेस्ट न्यूज
आगरा: खंदौली थानाक्षेत्र के जलेसर रोड स्थित आबिदगढ़ इलाके में बुधवार की सुबह एक युवती का अधजला शव मिला है. शव देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त में जुटी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय युवती का शव मिला है. आशंका है कि युवती को जलाकर उसे सड़क किनारे फेंका गया है. पहचान के लिए उसकी फोटो संभावित पुलिस चौकियों और थानों में भेज दी गई है.