पैरोल पर छूटे राम रहीम ने बागपत के आश्रम से जारी किया वीडियो, कही ये बातें... - बागपत के आश्रम में राम रहीम
हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित सुनारिया जेल से पैरोल पर छूटे गुरमीत राम रहीम इस समय बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रह रहे हैं. गुरमीत राम रहीम अपना एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें वे डेरा आवास के अंदर पेड़ पौधे और सुहाने मौसम को दिखाते हुए अनुयाईयों को बता रहे है. अपने अनुयायियों से सुमिरन और अच्छे काम करने के लिए कह रहे हैं. इसके साथ जेल के अंदर जाने के वक्त की कहानी भी बता रहे है. आप भी देखें वीडियो...