मिर्जापुर की छानबे विधानसभा: विकास की बाट जोह रहे कई गांव - छानबे विधानसभा से ग्राउंड रिपोर्ट
मिर्जापुर के 5 विधानसभाओं में छानबे विधानसभा ग्रामीण इलाका और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यह विधानसभा सीट जनपद का सुरक्षित विधानसभा सीट है. इस सीट पर कांग्रेस और बसपा का सबसे ज्यादा जीत दर्ज हुई है. यहां से वर्तमान में अपना दल (एस) से राहुल प्रकाश कोल विधायक हैं. राहुल प्रकाश कोल सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल के बेटे हैं. इस विधानसभा की सीमा एक तरफ मध्यप्रदेश तो दूसरी तरफ प्रयागराज लगता है. यह विधानसभा पहाड़ी जंगल झाड़ी झरना क्षेत्र है. इस विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विकासखंड हलिया की गिनती प्रदेश के सबसे अधिक पिछड़े विकास खंडों में होती है. ऐसे में इनके विधानसभा में कितना काम हुआ है, जनता किन-किन मुद्दों पर अपना मतदान करेगी और कौन सी राजनीतिक दल को जनता का सपोर्ट मिलेगा, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम विधानसभा ग्राउंड पर उतरकर लोगों से राय जानने की कोशिश की है.