उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

हनुमान जयंती पर काशी में निकाली गई भव्य ध्वजा यात्रा - वाराणसी ताजा खबर

By

Published : Apr 16, 2022, 1:08 PM IST

वाराणसी: हनुमान जयंती के अवसर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में प्रसिद्ध कलपात्री धाम से भव्य हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई. बाबा संकटमोचन के प्रतीकात्मक स्वरूप का विधि विधान से पूजन किया गया. बजरंगबली की श्रद्धालुओं ने भव्य आरती उतारी. मंदिर में भक्तों के जय श्री राम, जय हनुमान और हर-हर महादेव के नारे गूंजे. भव्य शोभायात्रा में रथ पर राम दरबार और भगवान गणेश की पालकी सजाई गई. वहीं, इस यात्रा में काशी के धर्मगुरु शामिल हुए. शोभायात्रा में सभी लोगों ने हाथ में ध्वजा लेकर भगवान श्री राम और हनुमान जी के नारे लगाए. भक्तीरस में मगन श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आ रहे थे. कौशल शर्मा ने बताया पिछले 22 वर्षों से हम लोग हनुमान जी को यह ध्वजा यात्रा चढ़ाते हैं. यह ध्वाजा यात्रा शुभ का प्रतीक होती है. हर व्यक्ति इस ध्वाजा को अपने घर पर लगाता है. शोभा यात्रा दुर्गाकुंड से गुरुधाम होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंचेगी. उसके बाद मंदिर में लोग भगवान का पूजन करेंगे. भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद को सभी लोगों में बांट दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details