राजकीय इंटर कॉलेज के दो शिक्षकों में जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो - राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों में विवाद
हमीरपुर के थाना कुरारा के राजकीय इंटर कॉलेज में दो अध्यापकों में विवाद के चलते (Two teachers violently assaulted in Hamirpur) मारपीट हो गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. उसमें छात्र अध्यापकों का झगड़ा शांत कराते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों शिक्षक लात घूंसे चलाने से बाज नहीं आए. यह वीडियो 17 अगस्त का विद्यालय परिसर के अंदर का है. इसमें दोनों अध्यापक जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं. फिलहाल राजकीय इंटर कॉलेज के इंचार्ज सुनील कुमार पटेल ने जिला निरीक्षक को पत्र भेजकर अध्यापकों के बीच की मारपीट की जानकारी दे दी है.