डेढ़ सौ साल पुराने सुतहट्टी महल पर चला सरकारी बुलडोजर
फर्रुखाबाद जिले में स्थित तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराने सुतहट्टी महल पर मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट का बुलडोजर चलाया गया. यह भवन राजस्व अभिलेखों में शत्रु संपत्ति के नाम से दर्ज है. इसके अंदर कई परिवार अपना मकान बनाकर रहनें भी लगे थे. भवन को पालिका ने प्रयोजनहीन घोषित किया था. महल के एक हिस्से में बनी तीन दुकानों और एक मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव का कहना है कि मकान बनाकर रह रहे लोग अपने अभिलेख नहीं दिखा पाए, जिससे यह तय हो सके की इस भूमि पर उनका हक है.