ईटीवी भारत पर गोपालपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सतेंद्र राय, कहाः विकास के मुद्दे को देंगे प्राथमिकता - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
आगामी चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में आज ईटीवी भारत की टीम ने गोपालपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सतेंद्र राय से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और गोपालपुर में कमल खिलाएंगे. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि यहां के विधायक केवल अपना खजाना भरने का काम करते हैं, उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया.