प्रेमिका का बर्थडे मना रहा था प्रेमी, लड़की के परिजनों ने कर दी धुनाई - मुजफ्फरनगर समाचार
मुजफ्फरनगर में एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे प्रेमी युगल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना मंगलवार की शाम थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित रौनक रेस्टोरेंट पर घटी. दरअसल, प्रेमी युगल की बैठकर बर्थडे पार्टी मना रहा था, तभी प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने वहां पहुंच कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक युवक के सिर में चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 युवकों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया.